हे भारत के राष्ट्र निर्माता,
मोदी तुमको नमन करूँ,
जन्मदिन की मैं ढेर बधाई,
अपने राष्ट्र संग भेंट करूँ,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
2014 में जब बने थे PM,
भारत का तब भाग्य जगा था,
खान्ग्रेस UPA शासन,
भारत में कोहराम मचा था,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
भ्र्रष्टाचार की लूट मची थी,
आतंकवाद सर चढ़ बोल रहा था,
कहीं होते थे बम्ब धमाके,
26 / 11 का ख़ौफ़ रहा था,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जब संसद पर पहुंचे मोदी जी,
जब संसद पर शीश झुकाया,
देवलोक से फूल बरस रहे थे,
माँ भारती का पुत्र जो आया,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
नोटबन्दी का प्रहार था पहला,
हर भृष्टाचारी घबराया ,
नोटबन्दी हुई थी भारत में,
पर पाकिस्तान कंगाल बनाया,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
भारत की मुद्रा का जाली,
कारोबार था जो पाकिस्तान का,
रद्दी जाली नोट हो गए,
दिवाला निकला पाकिस्तान का,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
डोकलाम में पापी चीन ने,
जब भारत में कदम बढ़ाया,
अंगद रूप धरा मोदी ने,
हठी चीन को थूक चटाया,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जब उड़ी सेक्टर में नीच पाक ने,
20 जवान धौखे से मारे,
सर्जिकल स्ट्राइक भारत की,
20 के बदले 40 मारे,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जब पुलवामा पर्वत चौटी पर,
44 जवानों का खून बहा था,
बालाकोट की एयर स्ट्राइक,
आतंकवाद को कुचल दिया था,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
400 आतंकी बालाकोट में,
घर में घुस कर मारे थे,
सारी दुनिया देख रही थी,
मोदी मोदी जयकारे थे,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तीन तलाक मुस्लिम नारी का,
दर्द वो तुमने जाना था,
संसद में बिल पास कराके,
तब मोदी जी माना था,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
धारा 370 ,35 A,
कूड़े के ढेर में फेंक दई थी,
CAA को पास कराया,
वंचित को ये भेंट दई थी,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जब हठी चीन ने गलवान घाटी में,
अपने निर्लज्ज पैर जमाए,
भारत की वीरों की सेना ने,
50 चीनी जहन्नुम पहुंचाए,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
हे भारत के बाशिन्दों,
इस मोदी को तुम ना खो देना,
ये राष्ट्र धरोहर मोदी है,
ये राष्ट्र धरोहर खो ना देना ।
वंदेमातरम जय श्री राम जय श्री कृष्ण जय श्री राम ।
Written by Ramkumar Yadav .
2 comments:
Thanks for reading.
बहुत सुन्दर और यथार्थपरक रचना।
Post a Comment