Feminism और Communism समझें बहुत ही आसान शब्दों में।
नए समाज की वह विधा जिसमें हर काम में उंगली करना सिखाया जाता है उसे Feminism और Communism कहते हैं।
इसका एक उदाहरण प्रस्तुत करता हूँ।।।
एक बार एक बहुत ही ज्ञानी पढ़ी लिखी महिला(रोमिला थापर टाइप) घाटमपुर (Ghatampur) गाँव पहुँची हालाँकि ये अब गाँव नहीं रहा,कस्बा हो चुका है बस मोदी जी की नजर पड़ जाए तो Smart City भी बन जाये😂😂।
तो हुआ यूँ कि मैडम पहुँची सचान जी के घर। अरे हम हमारी बात नहीं कर रहे हैं वो कोई और सचान जी थे।
तो सचान जी की लाड़ली बिटिया रानी घर मे उत्पात मचाये हुई थी पानी पीने को लेकर। पिछले 20 मिनिट से उसे कोई पानी नहीं पीने दे रहा था, अब इसे महादेव की कृपादृष्टि कहिए या संयोग ,उसी समय वो ज्ञानी महिला वहाँ पहुँच गईं।
बच्ची को पानी के लिए तरसता देख मैडम के अंदर का Feminisn और Communism वाला कीड़ा कुलबुला गया।
लगी मैडम तुरन्त कैमरा चालू करके वीडियो बनवाने और चिल्लाने।।
देखिये कैसे इस बच्ची के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है ,पानी के लिए तरसाया जा रहा है। ये देखिये यहाँ पानी का भंडार भरा हुआ है ।
ये देखिये यहाँ बच्ची का कथित भाई पानी से भर-भर कर नहाने में लगा है। कितनी बर्बादी हो रही है पानी की। एक दिन नहीं नहायेगा तो मर नहीं जाएगा। हम प्रगतिवादी नारियां तो हफ्तों नहीं नहाती हैं।
लगता है ये बच्ची इस पुरुषवादी वर्चस्व कायम रखने वाले वंयक्ति कि असली बेटी नहीं है। तो फिर कौन है इस बच्ची का बाप .......
तभी सचान जी बोले मैडम हमारी भी कछु सुन लेओ।
ये हमारी लाड़ली बिटिया है और इसने अभी कुछ समय पहले मूँगफलियाँ खायीं थी इसलिए हम इसे पानी नहीं दे रहे थे ताकि ये बीमार न पड़ जाये।
हमारे पूर्वजों ने ये नियम बनाये थे और आपकी विज्ञान की भाषा मे बताए तो इसे सर्दी गर्मी से बचाने के लिए पानी नहीं दे रहे।
और सचान जी ने उठाया फावड़ा और दौड़ा लिया उस ज्ञानी महिला को ...,😂😂
No comments:
Post a Comment