जीवन के 6 ऐसे तथ्य जो बना दें जीवन को आसान और खुशियों से भरपूर।
1. 45 वर्ष की अवस्था में "उच्च शिक्षित" और "अल्प शिक्षित" एक जैसे ही होते हैं।
2. 55 वर्ष की अवस्था में "रूप" और "कुरूप" एक जैसे ही होते हैं। (आप कितने ही सुन्दर क्यों न हों झुर्रियां, आँखों के नीचे के डार्क सर्कल छुपाये नहीं छुपते)
3. 60 वर्ष की अवस्था में "उच्च पद" और "निम्न पद" एक जैसे ही होते हैं। (चपरासी भी अधिकारी को भाव नहीं देता है सेवानिवृत्ति के बाद)।
4. 70 वर्ष की अवस्था में "बड़ा घर" और "छोटा घर" एक जैसे ही होते हैं। (घुटनों का दर्द और हड्डियों का गलना आपको बैठे रहने पर मजबूर कर देता है, आप छोटी जगह में भी गुज़ारा कर सकते हैं)
5. 80 वर्ष की अवस्था में आपके पास धन का "होना" या "ना होना" एक जैसे ही होते हैं। ( अगर आप खर्च करना भी चाहें, तो आपको नहीं पता कि कहाँ खर्च करना है)
6. 90 वर्ष अवस्था में "सोना" और "जागना" एक जैसे ही होते हैं। (जागने के बावजूद भी आपको नहीं पता कि क्या करना है).
जीवन को सामान्य रुप में ही लें क्योंकि जीवन कोई रहस्य नहीं है जिसे आप सुलझाते फिरें और न ही आप प्रभु श्री कृष्ण हैं जो आपके कन्धों पर ब्रह्माण्ड का भार हो।
Pic Credit- Pinterest
आगे चल कर एक दिन हम सब की यही स्थिति होनी है इसलिए चिंता छोड़ कर मस्त रहें स्वस्थ रहें एवं खुश रहें।
यही जीवन है और इसकी सच्चाई भी।
"चैन से जीने के लिए चार रोटी और दो कपड़े काफ़ी हैं
पर,
बेचैनी से जीने के लिए चार कार,5 मोबाइल और दस प्लॉट भी कम हैं !!"
6 comments:
बिल्कुल सही बात ।
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (24-01-2021) को "सीधी करता मार जो, वो होता है वीर" (चर्चा अंक-3949) पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिन की
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ-
--
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
--
धन्यवाद भाई
धन्यवाद शास्त्री जी
सुंदर प्रस्तुति
धन्यवाद भाईसाहब
Post a Comment